• Wed. Apr 24th, 2024

वित्त मंत्री जयंत मलैया की तस्वीर आजीविका मिशन के थैले पर छपी थी, सामग्री जप्त

Byaum

Oct 7, 2018

7oct2018
दमोह विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांवों की महिला मतदाताओंं को वितरण करने के लिए भेजी जा रही सामग्री को जब्त किया गया है। दमोह जिला निर्वाचन कार्यालय के पास स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र से ग्रामीणों को जिस थैले में सामग्री भेजी जा रही थी, उसके ऊपर वित्त मंत्री जयंत मलैया की तस्वीर छपी थी। इसके खिलाफ जब शिकायत हुई तो प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी और सामग्री को जप्त किया है। मामले में सामने आया है कि जब्त हुई सामग्री राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र से ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही थी। वितरण सामग्री को जिस थैले में रखकर भेजा जा रहा था उस थैले पर वित्तमंत्री जयंत मलैया की फोटो बनी हुई थी। हालांकि जब तक प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचता तब तक एक गाड़ी सामग्री लेकर ग्रामीणों को बांटने के लिए ले जाई जा चुकी थी।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
बताया जाता है कि दमोह जिला कांग्रेस द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई हुई। कार्रवाई में एसडीएम से लेकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
==========================
Courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.