• Sat. Oct 5th, 2024

आईसीसी क्रिकेट विश्व कपः भारत ने न्‍यूजीलैंड को चार विकेट से हराया

आईसीसी क्रिकेट विश्व कपः भारत ने न्‍यूजीलैंड को चार विकेट से हराया
@ICC,#ICCcricketworldcup2023,INDvsNZआईसीसी क्रिकेट विश्व कप में कल रात धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। भारत ने न्यूजीलैंड के 274 रनों के लक्ष्य को 48 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 104 गेंदों पर शानदार 95 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 273 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 54 रन देकर 5 विकेट लिए।
===========================Courtesy=========================

आईसीसी क्रिकेट विश्व कपः भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
viratkohli,cricket,rohitsharma,ICCcricketworldcup,BHAvsBAn,IndvsBan

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत ने कल रात पुणे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की। बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 41 ओवर और 3 गेंदों में ही हासिल कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने 97 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए। इस तरह कोहली, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों में 26 हजार रनों के साथ सबसे तेज गति से रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। शुभमन गिल ने 53 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए।

इससे पहले बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से लिटोन दास ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और रविन्‍द्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। विराट कोहली को प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
=====================================Courtesy===================

क्रिकेट विश्‍व कप में भारत की पाकिस्‍तान पर 7 विकेट से शानदार जीत
rohitsharma,jaspreetbumrah,ICCcricketworldcup2023,cricket,BhavsPAk,babarazam,rizwan,todayindia24,ahamdabad,narendramodistadium

आईसीसी क्रिकेट विश्‍वकप में भारत ने पाकिस्‍तान को 7 विकेट से हरा दिया। वर्ल्ड कप में भारत पाक का मुकाबला कुल ८ बार हुआ है और हर बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है |
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए १९१ रन पर आउट हो गयी | जवाव में रोहित शर्मा की ८६ रनो की पारी की बदौलत भारत ने ३०.३ ओवर में शानदार जीत हासिल कर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी
भारत के पांचो गेंदबाजो ने २-२ विकेट लिए | प्लेयर ऑफ़ थे मैच जसप्रीत बुमराह रहे | उन्होंने १९ रन देकर २ विकेट लिए | भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया | और सबसे बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई | लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने ६३ गेंदों में ८६ रन की शानदार पारी खेली | रोहित शर्मा ने अपनी पारी में ६ छक्के और ६ चोके लगाए | भारतीय पारी में कुल ८ छक्के लगे जबकि | ५३ रन बनाकर श्रेयस अय्यर नाबाद रहे |

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया | उनका फैसला सही साबित हुआ | उन्होंने बड़ी पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई |

पाकिस्तानी टीम अपनी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा पाई | उन्होंने पारी में २४ चोके लगाए | पाकिस्तान का स्कोर एक समय २९ ओवर में २ विकेट पर १५० रन था | ३० वे ओवर में चौथी गेंद पर बाबर बोल्ड हो गया | इसके बाद पाकिस्तान के टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गयी | पाकिस्तान की टीम के आखिरी ८ विकेट मात्रा ३६ रन पर गिर गए | रोहित शर्मा ने शुरूआती ओवर्स में ही पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया , जिस वजह से भारतीय टीम पर प्रेशर नहीं आया |

इस जीत के साथ ही भारत अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंक लेकर तालिका में पहले स्‍थान पर आ गया है। भारत की इस शानदार जीत के बाद देशभर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्‍साह और उत्‍सव का माहौल है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत की जीत पर टीम को बधाई दी है।

राष्ट्रगान से पहले सचिन तेंदुलकर विश्व कप ट्राफी के साथ मैदान में आये | वही फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा व अन्य हस्तियां मैदान में मौजूद थी |

भारत पाक मैच के पहले पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को आउट करने का जश्न मनाते हुए फोटो शेयर की और लिखा की ‘अगर कल ऐसा कुछ करना है तो ठण्ड रखो |’ भारत की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी इस पर चुटकी ली और कहा की मेरे दोस्त सबने आपकी बात मान ली | मैच में सब कुछ बिलकुल ठंडा रखा  |  ================================Courtesy====================================
क्रिकेट विश्‍व कप में भारत की पाकिस्‍तान पर 7 विकेट से शानदार जीत
rohitsharma,jaspreetbumrah,ICCcricketworldcup2023,cricket,BhavsPAk,babarazam,rizwan,todayindia24,ahamdabad,narendramodistadium

आईसीसी क्रिकेट विश्‍वकप में अहमदाबाद में भारत ने पाकिस्‍तान को सात विकेट से हराया, प्रधानमंत्री ने दी टीम को बधाई।
#BHAvsPAk,#Rohitsharma,#jaspreetbumraha,#viratkohli,#ICCCricketworldcup2023,#cricket,#todayindia24

आई सी सी क्रिकेट विश्‍व कप में भारत ने पाकिस्‍तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। पाकिस्‍तान ने भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्‍य दिया था। जिसके जवाब में भारत ने 31स्‍वें ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया है। भारत की ओर से कप्‍तान रोहित शर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 86 की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए।

इस जीत के साथ ही भारत अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंक लेकर तालिका में पहले स्‍थान पर आ गया है। भारत की इस शानदार जीत के बाद देशभर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्‍साह और उत्‍सव का माहौल है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत की जीत पर टीम को बधाई दी है।
====================================Courtesy======================
आईसीसी क्रिकेट विश्‍वकप में अहमदाबाद में भारत ने पाकिस्‍तान को सात विकेट से हराया, प्रधानमंत्री ने दी टीम को बधाई।
#BHAvsPAk,#Rohitsharma,#jaspreetbumraha,#viratkohli,#ICCCricketworldcup2023,#cricket,#todayindia24

क्रिकेट विश्‍वकप के मैच में भारत ने अफगानिस्‍तान को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट मे लगातार दूसरी जीत दर्ज की
rohitsharma,ICCcricketworldcup2023,cricket,BHAvsAFG
नई दिल्‍ली में क्रिकेट विश्‍वकप के मैच में भारत ने अफगानिस्‍तान को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट मे लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अफगानिस्‍तान ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रन बनाए। हश्‍मतुल्‍लाह शाहिदी ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। अस्‍मतुल्‍लाह उमरजई ने 62 रन की पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार, हार्दिक पाण्‍ड्या ने दो, शारदुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया। कप्‍तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 131 रन बनाए।

प्रतियोगिता में कल लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा।
=========================================Courtesy===========================
क्रिकेट विश्‍वकप के मैच में भारत ने अफगानिस्‍तान को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट मे लगातार दूसरी जीत दर्ज की
rohitsharma,ICCcricketworldcup2023,cricket,BHAvsAFG

भारत ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
IND-AUS WC,cricket,BHAvsAUS,viratkohli,KLrahul

आईसीसी पुरुष विश्व कप क्रिकेट में, भारत ने कल एम ए चिदंबरम स्टेडियम में विश्व कप 2023 के अपने पहले खेल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 41 ओवर 2 गेंदों में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए। विराट कोहली ने 85 और केएल राहुल ने नाबाद 97 रन बनाकर भारत को जीत दर्ज करने में मदद की। केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। मेन इन ब्लू ने विश्व कप का पहला मैच जीतने के ऑस्ट्रेलिया के 27 साल पुराने सिलसिले को भी तोड़ दिया। विराट कोहली और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रन की मजबूत साझेदारी भारतीय पारी का मुख्य आकर्षण रही।

भारत को जीत दिलाने के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने साथ मिलकर विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारियों में से एक बनाई। इससे पहले, बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर और 3 गेंदों में सिर्फ 199 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए, रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए, जसप्रीत बुमरा और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट लिया।

आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड का मुकाबला नीदरलैंड से होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा।
=======================================Courtesy===================
भारत ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
IND-AUS WC,cricket,BHAvsAUS,viratkohli,KLrahul

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *