• Tue. May 7th, 2024

सास-बहू मिलकर शुरू करेंगी अपना स्वयं का रोजगार
shivrajsinghchouhan,mukhyamantrishivrajsinghchouhan,ladlibahna,mukhyamntriladlibahnayojna,employement,rozgaar,swarozgaar,todayindia,todayindia24,todayindianews

सफलता की कहानी
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से प्रतिमाह मिलने वाली एक हजार रुपये की राशि को एकत्रित कर विदिशा नगरीय क्षेत्र के पूरनपुरा क्षेत्र की मयूर विहार कॉलोनी निवासी सास-बहू स्वयं का रोजगार स्थापित करने की योजना बन रही है। सास श्रीमती मिथिलेश श्रीवास्तव और बहू विदुषी श्रीवास्तव लाड़ली बहना बन गई हैं और उनके बैंक खातों में एक-एक हजार की राशि भी आ चुकी है। अब वे आगामी महीनों में स्वयं का रोजगार स्थापित करने का लिए प्लान बना रही हैं।

हितग्राही सास-बहू का कहना है कि मुख्यमंत्री ने योजना शुरू कर महिलाओं के लिए सराहनीय कार्य किया है। अब महिलाएँ प्रतिमाह प्राप्त होने वाली राशि को अपने पर खर्च कर सकती हैं, अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा पर खर्च कर सकती हैं और चाहें तो इस राशि को एकत्रित कर स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर सकती हैं। सास श्रीमती मिथिलेश श्रीवास्तव कहती हैं कि वे बहू विदुषी के साथ मिलकर योजना से मिलने वाली राशि से एक अच्छा स्व-रोजगार शुरू करेंगी, जिससे उनके परिवार की आय में वृद्धि हो। सास-बहू योजना का लाभ लेकर बहुत प्रसन्न है और मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद भी देती है।
===========================================================
सास-बहू मिलकर शुरू करेंगी अपना स्वयं का रोजगार
shivrajsinghchouhan,mukhyamantrishivrajsinghchouhan,ladlibahna,mukhyamntriladlibahnayojna,employement,rozgaar,swarozgaar,todayindia,todayindia24,todayindianews

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *