• Sat. Apr 27th, 2024

(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,Bollywood Masala
प्रधानमंत्री की कोरोना पर अपील को बॉलीवुड का समर्थन |
प्रधानमंत्री की अपील पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया | अमिताभ का यह ट्वीट वायरल हो रहा है | उन्होंने लिखा की ‘ में जनता कर्फ्यू का समर्थन करता हूँ जो २२ मार्च को सुबह ७ बजे से रात्रि ९ बजे तक है | में उन देशवासियो की भी जमकर सराहना करता हूँ जो इन विपरीत हालात में भी बिना कहते काम कर रहे है …एकजुट रहे ,सुरक्षित रहे ,सावधानी बरते | चलिए हमारे प्रधानमंत्री की अपील को फॉलो करे |

अक्षय कुमार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना पर अपील पर ट्वीट |  
अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना पर अपील का समर्थन करते हुए ट्वीट किया , ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उठाया गया शानदार कदम | इस २२ मार्च को सुबह ७ बजे से raat ९ बजे तक जनता कर्फ्यू ज्वाइन करे और दुनिया को दिखा दे की हम सब एक है |

अभिनेता संजय दत्त का ट्वीट |
संजय दत्त ने ट्वीट में लिखा ‘नरेंद्र मोदी जी शुक्रिया इस आस्वस्त करने वाली स्पीच के लिए | आइये सब संकल्प लेते है २२ मार्च को जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेने का , साथ ही हमारी सुरक्षा के लिए हर वक़्त सजग लोगो के लिए ५ बजे ५ मिनिट तक उत्साहवर्धन भी करना है | सुरक्षित रहने के लिए घर में ही रहे और सभी ऐतिहाती कदम उठाये |

आयुष्मान खुराना ने भी लोगो से अपील की की लोग घर में रहे और २२ मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करे | हम सब मिलकर इस महामारी से लड़े |

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शुक्रवार को अपील जारी करके लोगो से कोविद १९ महामारी के चलते खुद को अलग रखने के लिए कहा है | दोनों ने ट्विटर पर जारी वीडियो सन्देश में लोगो से घरो में रहने के अपील की है | विराट कोहली ने कहा , ‘हम सभी जानते है की यह बहुत मुश्किल वक़्त है |’ उन्होंने कहा ‘इस कोरोना वायरस को फैलने से मिल-जुलकर ही रोका जा सकता है ‘| उन्होंने कहा ‘हम अपनी और दूसरो की सुरक्षा के लिए घरो में ही रह रहे है | आप भी यहीं रहिये |’ पीएम मोदी ने २२ मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील की है जिसमे लोगो से सुबह सात बजे से रात को ९ बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है |

अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने अपने ट्विटर हैंडल से कनिका कपूर (Kanika Kapoor) को लेकर लिखा, “तुम्हें शर्म आनी चाहिए कनिका कपूर, अधिकारियों से जानकारी छुपाकर गैर-जिम्मेदार होने के लिए. तुम लंदन से वापस आईं और तुमनें 5 सितारा होटल में पार्टी की. तुम 100 लोगों के संपर्क में आईं. लेकिन जब तुमने टेस्ट कराया तो तुम कोरोनावायरस पॉजिटिव आईं, तुमने दूसरों की जिंदगियों को भी खतरे में डाला.”
बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनपर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के दौरान जरूरी सावधानियां ना बरतने और पूरी तरह से लापरवाही दिखाने पर लखनऊ में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई। लखनऊ के बाद अब उनके खिलाफ बिहार में भी मामला दर्ज हो गया है।
(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,Bollywood Masala
============
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.